GATE 2022: आईआईटी खड़गपुर कल जारी करेगा गेट का स्कोरकार्ड, इन स्टेप से करें डाउनलोड

GATE 2022: गेट परीक्षा का स्कोर कार्ड कल यानी 22 मार्च को जारी किया जाएगा. बता दें कि आईआईटी खड़गपुर ने 17 तारीख को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के नतीजे जारी किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गेट 2022 का स्कोर कार्ड कल जारी होगा
नई दिल्ली:

GATE 2022: गेट परीक्षा (GATE) 2022 का स्कोर कार्ड कल यानी 22 मार्च को जारी किया जाएगा. बता दें कि आईआईटी खड़गपुर ने 17 तारीख को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के नतीजे जारी किए थे. इस परीक्षा को दे चुके उम्मीदवार आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.itkgp.ac.in से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इनरॉलमेंट आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भर्ती-सह-प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 13 फरवरी के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. गेट 2022 परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में 1 लाख 26 हजरा 813 उम्मीदवार उत्तीर्ण रहें.

ऐसे डाउनलोड करें गेट 2022 स्कोरकार्ड (Download GATE 2022 Score Card)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://gate.itkgp.ac.in पर जाएं.

-फिर होमपेज पर लॉगइन टैब पर क्लिक करें.

-आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर

-सबमिट बटन पर क्लिक करते ही गेट 2022 का स्कोरकार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

 गेट 2022 स्कोर कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी के पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही, केंद्र व राज्य सरकारों की कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में गेट स्कोर के आधार पर भर्ती की जाती है.

 ये भी पढ़ें ः GATE 2022: गेट परीक्षा के नतीजे जारी, 21 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे अपना स्कोरकार्ड

GATE 2022: 17 मार्च को जारी होगा गेट फाइनल आंसर-की, इस वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

गेट 2022 का रिजल्ट 17 मार्च को, स्कोरकार्ड आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं