GATE 2021: गेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस दिन तक जमा कर सकते हैं फॉर्म

GATE 2021 Application: IIT बॉम्बे ने GATE 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

GATE 2021 Application: IIT बॉम्बे ने GATE 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. उम्मीदवार अब  7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. GATE 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और गेट 2021 के आवेदन पत्र को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in और appsgate.iitb.ac.in पर 7 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं.  इसके लिए उम्मीदवारों को लेट फीस नहीं देनी होगी. बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 थी. 

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "GATE 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार 7 अक्टूबर 2020 तक बढ़ाया गया है."

GATE 2021 Application Form:  ऐसे भरें फ़ॉर्म
- पंजीकरण
अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर के GOAPS पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करें. नामांकन संख्या उत्पन्न होने के बाद एक पासवर्ड बनाएं. 

- एप्लिकेशन फॉर्म भरें
अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और अपनी पसंद के अनुसार गेट 2021 पेपर और परीक्षा केंद्र को चुनें. 

- स्कैन फोटोग्राफ को अपलोड करें
 अपने स्कैन किए हुए फोटोग्राफ, सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट को अपलोड करें.

- एप्लिकेशन फीस
अब नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से गेट एप्लिकेशन फीस भरें.

- एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें
सभी भरी गई जानकारी को एक बार अच्छी तरह से चेक कर के अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.

GATE परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म को एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को GATE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in के माध्यम से GATE ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (GOAPS) में पंजीकरण करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार गेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म को appsgate.iitb.ac.in के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Tirupati Laddoo: Chandrababu Naidu के बयान से धमाका, तिरुपति के लड्डू में जानवर की चर्बी
Topics mentioned in this article