FMGE 2023 परीक्षा कल, लेकिन अब तक जानी नहीं हुआ एडमिट कार्ड, छात्र परेशान पूछ रहे सवाल- क्या परीक्षा स्थगित?

FMGE 2023 Exam:फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन कल होने वाली है, लेकिन अब तक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. वहीं एफएमजीई 2023 परीक्षा के स्थगित होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
क्य FMGE 2023 परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली:

FMGE 2023 Admit Card:  फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन शनिवार, 20 जनवरी को किया जाना है, लेकिन अब तक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. एफएमजीई एडमिट कार्ड 2023 (FMGE 2023 Admit Card) के जारी होने में देरी को लेकर छात्र बेहद चिंतित है और बार-बार एनबीई (NBE) की साइट को चेक कर रहे हैं. इसी बीच एफएमजीई 2023 परीक्षा के स्थगित करने की भी खबर आ रही है, जिसे लेकर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. 

FMGE 2024: एनबीई ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को लेकर जारी की नोटिस, जानें डिटेल्स 

विदेश से एमबीबीएस की डिग्री लेकर आने वाले तमाम छात्र बोर्ड से यह पूछ रहे हैं कि वह एफएमजीई परीक्षा के लिए हॉल टिकट कब जारी करेगा. पहले एफएमजीई एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 12 जनवरी थी, जिसे संशोधित कर 15 जनवरी कर दिया गया था. इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार एफएमजीई परीक्षा 20 जनवरी को रिजल्ट ठीक एक महीने बाद यानी 20 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility 

वहीं द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को हसनपुर गांव में एक फार्महाउस से 12 छात्रों और एक शिक्षक को हिरासत में लिया गया लिया है. नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने द ट्रिब्यून को बताया कि उन्हें संदेह है कि एफएमजीई पेपर लीक रैकेट फार्महाउस से चलाया जा रहा था. 

एफएमजीई परीक्षा शनिवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. एनबीईएमएस हर साल दो बार एफएमजीई परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा में लगभग 33,001 उम्मीदवार भाग लेते हैं. यह एक स्क्रीनिंग परीक्षा है, जो एमबीबीएस ग्रेजुएट के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और स्टेट मेडिकल एसोसिएशन में पंजीकरण के लिए जरूरी है. 

CTET 2023: सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो भूलकर भी न पहनें ये चीजें वरना हो जाएंगे परीक्षा से बाहर

Featured Video Of The Day
Maharashtra विधानभवन में Team India के 4 सितारों का CM Eknath Shinde करेंगे सम्मान
Topics mentioned in this article