दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. दिल्ली सरकार की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि प्री-प्राइमरी और प्राथमिक कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश (Delhi School Closed) 1, जनवरी, 2022 से शुरू हो रहा है. जो कि 15 जनवरी, 2022 तक रहेगा. इस अवधि के दौरान वर्कशीट के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षण गतिविधियों का संचालन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनने जा रहा है एम्स अस्पताल, PM मोदी 30 दिसंबर को रखेंगे आधारशिला
जारी किए गए आदेश में शीतकालीन अवकाश के दौरान, सर्वोदय विद्यालयों को अब तक कवर किए गए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम को संशोधित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शिक्षकों को कहा गया है कि वो अपनी-अपनी कक्षाओं के छात्रों की ताकत और कमजोरियों को नोट करें और शीतकालीन अवकाश के बाद प्रत्येक छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान दें. आदेश में आगे कहा गया है कि स्कूलों को छात्रों को शीतकालीन अवकाश का असाइनमेंट छात्रों को देना होगा और छात्रों को सर्दियों की छुट्टियों के बाद उसे जमा करना होगा.
बता दें कि राजधानी में कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्रों की कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण का स्तर खराब होने के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि खराब प्रदूषण का स्तर थोड़ा सही होने के बाद फिर से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया था. हालांकि दिल्ली में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके कारण दिल्ली सरकार ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है. अगर दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते रहे तो स्कूलों को फिर से बंद कर दिया जाएगा.