Read more!

DU ने रिसर्च स्कॉलर्स और शिक्षकों के लिए फिर से खोली सेंट्रल लाइब्रेरी

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में चरणबद्ध तरीके से सभी विभाग दोबारा खोले जा रहे हैं और इस प्रकिया में शोध छात्रों तथा शिक्षकों को केंद्रीय पुस्तकालय और उसके पठन कक्षों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DU में शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए फिर से खोला गया पुस्तकालय.
नई दिल्ली:

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में चरणबद्ध तरीके से सभी विभाग दोबारा खोले जा रहे हैं और इस प्रकिया में शोध छात्रों तथा शिक्षकों को केंद्रीय पुस्तकालय (Central Library) और उसके पठन कक्षों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी. 

विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि यूजीसी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय पुस्तकालय प्रणाली के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए पुस्तकालय पुनः खोला जाएगा.

अधिसूचना में बताया गया, “डीयूएलएस के तहत पुस्तकालय को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. पहले चरण में केवल शिक्षकों, पीएचडी/एमफिल शोधार्थियों को ही पुस्तकालय के पठन कक्षों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी. सोमवार से शुक्रवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक पठन कक्ष इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: Manish Sisodia को हराने वाले Tarvinder Marwah के पास कितनी दौलत? | Jangpura
Topics mentioned in this article