Delhi Schools: खत्म हुआ इंतज़ार, दिल्ली में 10वीं-12वीं के लिए आज से खुले स्कूल, करना होगा इन नियमों का पालन

Delhi Schools Reopens Today: दिल्ली के स्कूल 9 महीनों से ज्यादा समय के बाद कक्षा 10वीं से 12वीं क्लास के लिए आज से खुल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Schools : दिल्ली में 10वीं-12वीं के लिए आज से खुले स्कूल.
नई दिल्ली:

Delhi Schools Reopens Today: दिल्ली के स्कूल 9 महीनों से ज्यादा समय के बाद कक्षा 10वीं से 12वीं क्लास के लिए आज से खुल गए हैं. दिल्ली सरकार ने यह फैसला 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयारी करने और असाइनमेंट को पूरा करने के लिए लिया है. इसके साथ ही सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूलों में आने की अनुमति देने वाले माता-पिता से लिखित रूप में अनुमति लेने के लिए भी आदेश दिया है. 

स्कूलों को इन नियमों का करना होगा पालन
स्कूलों में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल अथॉरिटी को कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अन्य जगहों की सैनिटाइजेशन को सुनिश्चित करना होगा. छात्रों के लिए स्कूलों को फेस मास्क और सैनिटाइज़र भी रखना होगा. प्रत्येक लेबोरेटरी की एंट्री पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाना होगा. स्कूल छात्रों को छोटे बैचों में ही प्रैक्टिकल सेशन लेने की अनुमति दे सकते हैं.

स्कूल खुलने से पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने COVID-19 प्रोटोकॉल के संबंध में राजधानी के प्रत्येक स्कूल की तैयारियों के स्तर का निरीक्षण करने के लिए एक समीक्षा बैठक भी की थी.

दिल्ली सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों और स्कूलों के कर्मचारियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा घोषित नए बोर्ड परीक्षा पैटर्न को समझने में छात्रों की मदद करने के लिए शिक्षक सीबीएसई पाठ्यक्रम, मार्किंग स्कीम और परीक्षा के दिशानिर्देशों पर चर्चा करेंगे.

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से 15 अप्रैल के बीच और कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar