Delhi Nursery Admission 2024 की लास्ट डेट आज, First लिस्ट जनवरी में, एडमिशन में नहीं है कोई तामझाम, ये 2 Documents रखें तैयार

Delhi Nursery Admission 2024: ऊपरी तौर पर दिल्ली नर्सरी एडमिशन डेढ़ी खीर जान पड़ता है, लेकिन इसके फॉर्म को भरने के साथ नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया भी बेहद आसान है. एडमिशन के समय भी ज्यादा तामझाम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Delhi Nursery Admission 2024 की लास्ट डेट आज, First लिस्ट जनवरी में
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. ऑनलाइन फॉर्म आज रात 12 बजे तक भरे जाएंगे, वहीं ऑफलाइन फॉर्म आज स्कूल बंद होने तक ही जमा किए जा सकते हैं. ऐसे में दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए कुछ स्कूलों मे फॉर्म भरना रह गया है तो जल्दी करें. ऑनलाइन फॉर्म मिनटों में भरे जा सकते हैं और उनका प्रिंट निकाल कर स्कूलों में आसानी से जमा किया जा सकता है. दिल्ली के निजी स्कूलों और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए इसके बाद फॉर्म नहीं भरे जाएंगे. फॉर्म भरने की प्रक्रिया के समाप्त होने के लगभग एक महीने बाद यानी 12 जनवरी को स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को और अगली लिस्ट 21 फरवरी को. इस तरह नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 8 मार्च, 2024 को समाप्त होगी. स्कूलों के लिए 10 दिन की अवधि (13 जनवरी से 22 जनवरी के बीच) रखी जा रही है ताकि वे स्कूल के मानदंड पर बच्चे को आवंटित अंकों के संबंध में पैरेंट्स के प्रश्नों का उत्तर दे सकें.

CBSE ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन की जारी, कहा निर्देशों का पालन नहीं करने पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो जाएंगी रद्द  

वैलिट एड्रेस प्रूफ

ऊपरी तौर पर दिल्ली नर्सरी एडमिशन डेढ़ी खीर जान पड़ता है, लेकिन आपको बता दें कि इसके फॉर्म को भरने के साथ नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया भी बेहद आसान है. एडमिशन के समय भी ज्यादा तामझाम नहीं है. स्कूलों को बस बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है. एड्रेस प्रूफ के तौर पर पैरेंट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की तैयारी रखनी चाहिए- 

Advertisement
  1. माता-पिता (बच्चे के नाम वाले माता/पिता) के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड

  2. बच्चे या उसके माता-पिता का डोमेसाइल सर्टिफिकेट

  3. माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई-कार्ड (ईपीआईसी)।

  4. माता-पिता या बच्चे में से किसी एक के नाम पर बिजली बिल/एमटीएनएल टेलीफोन बिल/पानी बिल/पासपोर्ट

  5. माता-पिता में से किसी एक के नाम पर जारी आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड.

JEE Mains 2024 सिलेबस में कई बदलाव, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों से हटाए गएं कई Topics, डिटेल जानें

रजिस्ट्रेशन शुल्क

दिल्ली में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 दाखिले के लिए स्कूलों द्वारा लिए जाने वाली रजिस्ट्रेशन की फीस मात्र 25 रुपये है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार दिल्ली नर्सरी एडमिशन आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर, 2023 से शुरू है. 

Advertisement

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं और कर रहे नीट परीक्षा की तैयारी तो जानिए आखिरी MBBS के लिए कितने अंक की होती है जरूरत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान