Delhi Nursery Admissions 2021: नर्सरी एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स करने होंगे सबमिट, जानिए दाखिले के लिए आवेदन करने का तरीका

Delhi Nursery Admissions 2021:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए जल्द ही शुरू होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Nursery Admissions 2021: नर्सरी एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स करने होंगे सबमिट.
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admissions 2021:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन (Nursery Admissions 2021) आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए जल्द ही शुरू होंगे. दिल्ली में निजी, Unaided स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी. एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2021 है. इस साल, दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा के लिए एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जा रही है. 

Delhi Nursery Admissions 2021: ये नर्सरी एडमिशन की जरूरी तारीखें

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू- 18 फऱवरी

- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख- 4 मार्च

- एडमिशन की पहली लिस्ट डिस्प्ले होगी- 20 मार्च 

- एडमिशन की दूसरी लिस्ट डिस्प्ले होगी- 25 मार्च

- एडमिशन प्रक्रिया का अंतिम दिन- 31 मार्च

- अकेडमिक सत्र का पहला दिन- 1 अप्रैल

Delhi Nursery Admissions 2021:  एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

- एडमिशन के समय अभिभावकों को ये डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. 

- बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो. 

- माता/पिता/ गार्डियन का पासपोर्ट साइज़ फोटो.

- एड्रेस (पते) का प्रुफ.

- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट.

- बच्चे का आधार कार्ड.

Delhi Nursery admission 2021: ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले स्कूल की वेबसाइट पर जाएं, जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं. 

- इसके बाद नर्सरी एडमिशन 2021-22 के टैब पर क्लिक करें. 

- एक नई लॉग इन विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. 

- अब आप जरूरी जानकारी भरकर अपने बच्चे को रजिस्टर कर सकते हैं. 

- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

- अब रजिस्ट्रेशन फीस भरें

दिल्ली में लगभग 17,000 स्कूलों में नर्सरी एडमिशन आमतौर पर नवंबर के महीने में शुरू हो जाते हैं. शिक्षा निदेशालय (DoE) दिशानिर्देश जारी करता है और स्कूलों को आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है, जिसके बाद आमतौर पर दिसंबर में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है. हालांकि, इस साल कोरोनावायरस के चलते एडमिशन की प्रक्रिया देर से शुरू हो रही है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India