Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, जानिए डिटेल

Delhi Nursery Admission: दिल्ली के स्कूल नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आज 20 मार्च को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission 2021 First Merit List : दिल्ली के स्कूल नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आज 20 मार्च को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में 1700 से अधिक स्कूलों के लिए 18 फरवरी से 4 मार्च के बीच पंजीकरण प्रक्रिया की गई थी. नर्सरी, केजी और कक्षा 1 की मेरिट लिस्ट देखने के लिए माता-पिता को संबंधित स्कूलों की वेबसाइटों पर जाना होगा जिन स्कूलों में उन्होंने आवेदन किया है.

पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, अभिभावकों को दस्तावेजों को जमा करके स्कूलों द्वारा आयोजित सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेने होगा.

प्रत्येक उम्मीदवार को दिल्ली के नर्सरी एडमिशन सिस्टम के अनुसार 100 में से अंक दिए जाएंगे. स्कूल प्रवेश के लिए प्रत्येक मानदंड के लिए अंक प्रदान करेंगे और अधिकांश मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सबसे अधिक अंक मिलेंगे और उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

चार वर्ष की आयु तक के बच्चों को नर्सरी में दाखिला दिया जाएगा, जबकि केजी के लिए 5 साल और कक्षा 1 के लिए छह वर्ष के बच्चों को दाखिला मिलेगा. नर्सरी दाखिले के लिए न्यूनतम आयु तीन वर्ष है और केजी प्रवेश के लिए चार वर्ष है.

दूसरी मेरिट लिस्ट 25 मार्च 2021 तक जारी की जाएगी और प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च 2021 तक चलेगी. कक्षाएं 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने की उम्मीद है.

Delhi Nursery Admissions 2021:  एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

- एडमिशन के समय अभिभावकों को ये डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. 

- बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो. 

- माता/पिता/ गार्डियन का पासपोर्ट साइज़ फोटो.

- एड्रेस (पते) का प्रुफ.

- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट.

- बच्चे का आधार कार्ड.

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India