दिल्ली ज्यूडिशियरी DJS मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक

Delhi Judicial Service Result 2022: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार दिल्ली हाईकोर्ट की साइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली ज्यूडिशियरी DJS मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक
नई दिल्ली:

Delhi Judicial Service Result 2022: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली ज्यूडिशियरी सर्विस के लिए परीक्षा दी है, वे दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 11 और 12 जून को किया गया था. इस परीक्षा में 301 कैंडिडेट्स सफल रहे थे, जिन्हें वाइवा-वाइस के लिए बुलाया गया था.  

IIFT MBA 2023 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, फटाफट आवेदन करें

इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने के पांच कार्य दिवसों के भीतर यानी 29 नवंबर 2022 तक दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2022 के निर्देशों के अनुसार दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों का एक सेट ज्वाइंट रजिस्ट्रार, कमरा नंबर 210, दूसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक, दिल्ली उच्च न्यायालय में जमा करना होगा.  

SSC GD Result 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल के मार्क्स, यहां करें चेक

बता दें कि दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2022 के जरिए जजों के कुल 123 पदों पर भर्ती की जाएगी. दिल्ली ज्यूडिशियरी परीक्षा के तीन चरण होते हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण वाइवा-वाइस का होता है. प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को वाइवा-वाइस यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. 

HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब 28 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म 

Delhi Judicial Service Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1.सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक साइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर उपलब्ध नोटिस लिंक पर क्लिक करें.

3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार दिल्ली न्यायिक सेवा परिणाम 2022 लिंक की जांच कर सकते हैं.

4.एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

5.फ़ाइल की जांच करें और रिजल्ट का पृष्ठ डाउनलोड करें.

6.अंत में आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
Stubble Burning: पराली जलान में सबसे आगे कैसे पहुंचा Madhya Pradesh? आदिवासी किसानों ने बताया समाधान