CUET UG Admit Card 2022: फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड cuet.samarth.ac.in पर जारी, डायरेक्ट इस लिंक से करें डाउनलोड 

CUET UG Admit Card 2022: देश के 40 से भी अधिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फेज 2 का आयोजन 4 अगस्त से किया जाना है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card 2022) cuet.samarth.ac.in पर जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CUET UG Admit Card 2022: फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड पर जारी
नई दिल्ली:

CUET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी 2022 फेज 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज सुबह जारी कर दिया है. सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होने जारी रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट से सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card 2022) को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. एनटीए जल्द ही इनरॉलड उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप 2022 (CUET UG advance city intimation slip 2022) को जारी करेगी. सीयूईटी यूजी एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप 2022 एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. 

CUET UG Admit Card 2022: डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

सीयूईटी यूजी फेज 2 परीक्षा, 4 अगस्त से 20 अगस्त तक होगी. इस परीक्षा में 6.8 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. साइंस स्ट्रीम यानी भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के छात्रों के लिए फेज 2 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 500 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. 

देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जहां NEET परीक्षा पास करने के बाद ले सकते हैं दाखिला

JEE Main 2022: सत्र 2 आंसर-की चेक करने के लिए हो जाएं तैयार, jeemain.nta.nic.in पर हुआ जारी!

Advertisement

CUET admit card 2022: वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर जाएं और क्लिक करें.

3. यूजी पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी प्रवेश पत्र 2022 के लॉगिन पृष्ठ पर आवश्यक विवरण भरें.

4. अब आवेदन संख्या, पासवर्ड, या डीओबी जैसे मान्य क्रेडेंशियल दर्ज करने का समय आ गया है और सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड लिंक 2022 डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Advertisement

5.आपका सीयूईटी प्रवेश पत्र 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसकी परीक्षा के दिन आवश्यकता होगी.

6.परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए CUET अंडरग्रेजुएट एडमिट कार्ड 2022 का प्रिंटआउट निकाल लें.

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में कोई परेशानी होने पर उम्मीदवार नीच दिए गए इस नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर इस cuetug@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.

Advertisement

CUET PG 2022: पीजी पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन सितंबर में, यूजीसी चेयरमैन ने किया ट्वीट

Advertisement

Featured Video Of The Day
'एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है' - BJP मुख्यालय से PM Modi का संबोधन | Shorts
Topics mentioned in this article