CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2022) का आयोजन 1 सितंबर 2022 से किया जाएगा. सीयूईटी पीजी का आयोजन 1 सितंबर, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10 और 11सितंबर 2022 तक किया जाएगा. CUET PG 2022 परीक्षा तिथियों की घोषणा यूजीसी के चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार ने की है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट किया, "सीयूईटी (पीजी) छात्रों को देश भर में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए सिंगल विंडो मौका प्रदान करेगा, यह भारत के बाहर लगभग 500 शहरों और 13 शहरों में 3.57 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा." नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022 exam) का आयोजन करेगा. यह परीक्षा देश के 66 सेंट्रल विश्वविद्यालयों और इसमें भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए आयोजित की जा रही है. JEE Main 2022: सत्र 2 आंसर-की चेक करने के लिए हो जाएं तैयार, jeemain.nta.nic.in पर हुआ जारी!
CUET (PG) will provide a single window opportunity to students to seek admission in participating Universities across the country. It will be conducted in Computer Based Test (CBT) Mode for 3.57 lacs candidates in approx. 500 Cities and 13 Cities outside India.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) August 2, 2022
NTA जल्द ही CUET PG 2022 परीक्षा के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेगा. चेयरमैन ने ट्वीट किया, "एडवांस सिटी इंटिमेशन और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. टेस्ट पेपर कोड और शिफ्ट/टाइम के साथ विस्तृत शेड्यूल की घोषणा एनटीए द्वारा की जाएगी." REET 2022: राजस्थान में 60 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा की आंसर-की आज
CUET (PG) will provide a single window opportunity to students to seek admission in participating Universities across the country. It will be conducted in Computer Based Test (CBT) Mode for 3.57 lacs candidates in approx. 500 Cities and 13 Cities outside India.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) August 2, 2022
सीयूईटी पीजी परीक्षा और उससे जुड़ी जानकारी को सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपलोडो की जाएगी. अधिक जानकारी या किसी भी प्रश्न का जवाब जानने के लिए उम्मीदवार cuet-pg@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. NEET 2022: नीट में आएगा इतना स्कोर तभी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं