CUET UG 2024: 19 जुलाई को होने वाली सीयूईटी यूजी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से डाउनलोड करें

CUET UG Re-exam 2024: एनटीए ने 19 जुलाई को होने वाली पुन:परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. स्टूडेंट इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CUET UG 2024: 19 जुलाई को होने वाली सीयूईटी यूजी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CUET UG Admit Card 2024 For Re-exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बार फिर सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एनटीए ने 19 जुलाई को होने वाली सीयूईटी यूजी री-एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में लगभग एक लाख स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. सीयूईटी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर मौजूद है, जिसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

CUET UG Admit Card 2024 For Re-exam: डायरेक्ट लिंक

CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से, आखिर यह चक्कर है क्या?

सीयूईटी यूजी री-एग्जाम उन छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने एनटीए को 30 जून तक और सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. 9 जुलाई तक प्राप्त शिकायतों के आधार पर, एनटीए ने घोषणा की कि वह 19 जुलाई को अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की पुनः परीक्षा आयोजित करेगा. एनटीए ने सभी प्रभावित स्टूडेंट को ई-मेल के माध्यम से उनके विषय कोड के बारे में सूचित कर दिया है. इस री-एग्जाम में 1000 से अधिक छात्र शामिल होंगे, जिसमें 250 छात्र झारखंड के हजारीबाग से हैं.

CUET UG 2024 : सीयूईटी रिजल्ट कब आएगा, आखिर क्यों हो रही सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की में देरी, एनटीए का आया जवाब

सीयूईटी यूजी री-एग्जाम का आयोजन शुक्रवार, 19 जुलाई को किया जाएगा. यह परीक्षा कप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी. इससे पहले 15 से 29 मई को करीब 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. बाद में परीक्षा के दौरान कठिनाइयों का सामना करने वाले 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी.

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

सीयूईटी यूजी 2024 री-एग्जाम एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें। How to download the CUET UG 2024 Re-Exam Admit Cards?

  • सबसे पहले स्टूडेंट सीयूईटी यूजी की वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/  पर जाएं. 

  • इसके बाद CUET UG 2024 Re-Exam admit card लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!
Topics mentioned in this article