CUET 2022 LIVE: अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का आज दूसरा दिन है. परीक्षा आज, 5 अगस्त 2022 को सुबह 9 बजे से शुरू होने जा रही है. सीयूईटी यूजी की फेज 2 परीक्षा कल से शुरू है. यह परीक्षा साइंस स्ट्रीम के छात्रं के लिए आयोजित की जा रही है. 4 अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा इस महीने की 20 तारीख तक चलेगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा का प्रारंभ कुछ अच्छा नहीं रहा है. कुछ परीक्षा केंद्रों पर सुबह की पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई तो कहीं स्लॉट 2 को टेक्निकल कमियों के चलते रद्द करना पड़ा है. UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक
CUET 2022: कोविड-19 गाइडलाइन
देश-दुनिया से कोविड-19 महामारी पूरी तक गई नहीं है. इसलिए CUET 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना बेहद अनिवार्य है. सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) के परीक्षा केंद्र, परीक्षा हॉल और परीक्षा के पूरे समय में छात्रों को फेस मास्क पहनना कर रखने के साथ ही हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एडमिट कार्ड के अलावा वैध फोटो आईडी प्रूफ और दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) को लेकर जाना होगा. Rajasthan College Admission 2022: राजस्थान में महाराजा और महारानी कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी, इतने मार्क्स पर मिलेगा एडमिशन
CUET 2022: परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में
अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही CUET 2022 का आयोजन 13 भाषाओं में हो रहा है. परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में हो रही है. छात्रों के बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है.