CTET result 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 31 जनवरी को परीक्षा आयोजित की थी. CTET का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
कुल 4,14,798 उम्मीदवारों ने पेपर 1 में परीक्षा पास की है और कुल 2,39,501 उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की.
पेपर 1 कुल 16,11,423 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जबकि पेपर 2 के लिए 14,47,551 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
CBSE ने कहा, "CTET जनवरी 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों की मार्कशीट डिजीलॉकर में उपलब्ध होगी. योग्यता प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में अपलोड किया जाएगा और योग्य उम्मीदवार को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उनकी लॉग इन डिटेल प्रदान की जाएगी."
CBSE ने यह भी कहा, "CTET मार्क शीट और पात्रता प्रमाणपत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड QR कोड होगा. DigiLocker मोबाइल ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन और वेरिफाई किया जा सकता है."