CTET Admit Card 2023: 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, रात 12 बजे से लिंक हुआ एक्टिव 

CTET Exam 2023: रविवार को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 19 mins
CTET Admit Card 2023: 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CTET Admit Card 2023: रविवार, 20 अगस्त को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 17 अगस्त की रात यानी 18 अगस्त की सुबह 12 बजे एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. CTET Admit Card 2023 Link

Advertisement

CTET Admit Card 2023: सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड शुक्रवार को होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड में एग्जाम डेट, टाइम, एग्जाम सेंटर के साथ परीक्षा केंद्र के दिशानिर्देश भी दिए गए हैं. इससे पहले बोर्ड द्वारा सीटीईटी अगस्त 2023 परीक्षा के प्री-एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें एग्जाम सिटी और डेट की डिटेल दी गई थी. अब बोर्ड द्वारा सीटीईटी का फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिसमें एग्जाम सेंटर की सटीक जानकारी दी गई है. 

NVS Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने एक बार फिर बढ़ाई जेएनवीएसटी 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख, नोटिस   

Advertisement

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 अगस्त को किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. एग्जाम ओएमआर सीट पर ली जाएगी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से हो सकते हैं शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |  How to download CTET Admit Card 2023 

  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर कैंडिडेट्स एक्टिविटी के तहत Download Admit Card for CTET Aug-2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
T20 WC 2024: T20 World Cup में जीत के बाद PM Modi ने Team India से फोन पर बात कर विराट, रोहित, हार्दिक की तारीफ की
Topics mentioned in this article