CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आखिरी दिन, जल्द करें आवेदन 

CTET 2024: सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  ctet.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

CTET 2024 Registration Last Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाना है. सीबीएसई आज, 27 नवंबर को सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीटीईटी परीक्षा का आयोजन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक लेवलों पर बच्चों पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता जांचने के लिए किया जाता है.

CBSE बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख से एग्जाम की डेट-पैटर्न

सीटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन के समाप्त हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा. सीटीईटी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 नवंबर को खुलेगी और 2 दिसंबर को समाप्त होगी. 

सीटीईटी जनवरी परीक्षा 21 जनवरी को देशभर के 135 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 20 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा और इसके रिजल्ट की घोषणा फरवरी 2024 में की जाएगी. 

IIT कानपुर ने शुरू किए तीन ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

सीटीईटी परीक्षा दो पेपर के लिए आयोजित की जाती है. सीटीईटी पेपर I या पेपर II के लिए जनरल ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे. यदि कोई उम्मीदवार पेपर I या पेपर II दोनों देना चाहता है तो उसे 1200 रुपय देने होंगे. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे. 

How to apply for CBSE CTET 2024 registration |  सीबीएसई सीटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर सीटीईटी जैन 24 आवंदन लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. 

  • यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म भरें. 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 

  • अंत में सीटीईटी फॉर्म सबमिट कर दें. 

CTET 2024 जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम बढ़ी, 27 नवंबर तक करें Apply 


 

Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut Emergency Release Date: 2024 में रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी | Shorts
Topics mentioned in this article