CTET 2024 Registration: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. सीटीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 1 दिसंबर 2023 तक भरे जा सकते हैं.
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक लेवलों पर बच्चों पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता जांचने के लिए किया जाता है.सीटीईटी परीक्षा का आयोजन अगले साल होना है. सीटईटी जनवरी परीक्षा 21 जनवरी को देश के 135 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 20 भाषाओं में ली जाएगी. सीटीईटी परीक्षा के नतीजे फरवरी 2024 में घोषित किए जाएंगे.
JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा दो पेपर के लिए आयोजित की जाती है- पेपर I और पेपर II के. सीटीईटी पेपर I और पेपर II के लिए जनरल ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. पेपर I या पेपर II देने वाले उम्मीदवारों को 1200 रुपय देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये जबकि दोनों पेपर यानी पेपर I और पेपर II के लिए 600 रुपये देना होगा. सीटीईटी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
सीटीईटी 2023 के लिए कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर सीटीईटी जनवरी एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अंत में फॉर्म सबमिट करके कंफर्मेंशन पेज का प्रिंट निकाल लें.