CTET 2022 Notification: सीबीएसई ने UPSC, NTA से परीक्षा तिथियों में टकराव से बचने का किया अनुरोध 

CTET 2022 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक करेगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
Read Time: 23 mins
CTET 2022 Notification: सीबीएसई ने UPSC, NTA से परीक्षा तिथियों में टकराव से बचने का किया अनुरोध 
नई दिल्ली:

CTET 2022 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) द्वारा सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है. सीबीएसई ने एनटीए, यूपीएससी (UPSC), एसएससी (SSC) और अन्य परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं से निवेदन किया है. इस अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों से किसी भी सार्वजनिक परीक्षा के आयोजन के लिए सीटीईटी 2023 परीक्षा की तारीखों से बचने का आग्रह किया है. इसके साथ ही सीबीएसई ने परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थानों से किसी भी सार्वजनिक परीक्षा को आयोजित करने से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सीटीईटी 2023 की तिथियों से टकराव नहीं हो. ऐसा करने से परीक्षा की तारीखों में टकराव नहीं होगा और उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदकों को कोई असुविधा या नुकसान नहीं होगी. 

BSEB ITI Exam 2023: बिहार बोर्ड आईटीआई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, Direct Link से अप्लाई करें

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि किसी भी सार्वजनिक परीक्षा के आयोजन के लिए उपरोक्त तारीखों से बचें ताकि परीक्षा की तारीखों में टकराव न हो और किसी भी असुविधा से बचा जा सके और परीक्षार्थियों को होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

Advertisement

AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलरी मिलेगी 67 हजार से अधिक  

Advertisement

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसके बाद परीक्षा 1, 2, 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 तक होगी. देश भर के लगभग 211 शहरों में 20 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी. CTET 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

BSNL Recruitment 2023: बीएसएनएल ने कहा जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर भर्ती की अधिसूचना FAKE

Advertisement

इससे पहले परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर, 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. सीटीईटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. 

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: Hospital में लाशों का ढेर, कई घायल, Doctor सिर्फ एक | City Centre | NDTV India
Topics mentioned in this article