CSBC: बिहार में महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए PET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

CSBC Bihar Woman constable PET Admit Card: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल्स (CSBC) बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन कांस्टेबल की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CSBC: बिहार में महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए PET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं.
नई दिल्ली:

CSBC Bihar Woman constable PET Admit Card: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल्स (CSBC) बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन कांस्टेबल की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. CSBC महिला कांस्टेबल्स शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर अपना पीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

CSBC Bihar Woman constable PET Admit Card: Direct Link

CSBC Bihar Woman constable PET Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर ‘Download your e-Admit Card for PET Examination of Bihar Swabhiman Police Battalion Constable.' के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.  
- अब नई विंडो खुलने पर  ‘download 01/ 2020 PET admit card' के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथ और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉग इन करें.
- अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए  प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, वे CSBC कार्यालय, पटना से 28 जनवरी और 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं.

बता दें कि बिहार में महिला कांस्टेबल के लिए 454 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इसकी लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, जिसके लिए 22 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया गया था.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात