COVID-19: पुणे में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, 13 दिसंबर को लिया जाएगा फैसला

School Reopening News: पुणे शहर के सभी स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
COVID-19: पुणे में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल.
नई दिल्ली:

School Reopening News: पुणे शहर के सभी स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. पहले पुणे में सभी स्कूल 23 नवंबर से फिर से खुलने वाले थे, लेकिन अब स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. मेयर मुरलीधर मोहोल (Mayor Muralidhar Mohol) ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. साथ में यह भी बताया कि 13 दिसंबर को समीक्षा बैठक के बाद  स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय लिया जाएगा. 

मेयर मुरलीधर ने जानकारी दी कि कोरोनावायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों से सलाह करने के बाद स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है. 

COVID-19: नासिक में 4 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, क्रिसमस की छुट्टियों के बाद लिया जाएगा खोलने का फैसला

नासिक के स्कूल भी रहेंगे बंद
नासिक के छात्रों को स्कूलों में दोबारा जाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. वरिष्ठ एनसीपी नेता और जिला संरक्षक मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने रविवार को बताया कि कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण नासिक में स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत
Topics mentioned in this article