केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं कक्षा के अंग्रेजी पेपर पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सवाल खड़े करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है. अंग्रेजी पेपर में पूछे गए एक पैसेज पर मचे विवाद के बीच प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है और सरकार से सवाल किए हैं. प्रियंका गांधी की ओर से ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा गया है कि ‘अविश्वसनीय! क्या हम वाकई बच्चों को ये बकवास सिखा रहे हैं? साफ तौर पर बीजेपी सरकार महिलाओं के खिलाफ इन विचारों का समर्थन करती है, नहीं तो वो इसे सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल करते? इस ट्वीट के साथ प्रियंका गांधी ने पैसेज वाले पन्ने की तस्वीर भी शेयर की है.
क्या है पूरा मामला
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में पूछे गए एक पैसेज की कुछ लाइनों पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई है. इन लाइनों को महिला विरोधी बताया जा रहा है. पैसेज की पहली लाइन में महिला के लिए लिखा गया है कि वो अपनी दुनिया में रहती हैं. जबकि एक लाइन में कहा गया है कि आजकल की महिलाएं अपने पतियों की बात नहीं मानती हैं. वहीं एक लाइन में लिखा गया है कि बीसवीं सदी में बच्चे कम हो गए जोकि नारीवादी विद्रोह का परिणाम था.
ये भी पढ़ें- "कोई गलती नहीं", क्लास-10 के अंग्रेजी के पेपर पर मचे हंगामे के बीच सीबीएसई ने कहा
गौरतलब है कि सीबीएसई कक्षा 10 की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर 11 दिसंबर को था. इस पेपर के साथ ही सीबीएसई की 10 वीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षा पूरी हो गई है. अब छात्र बस अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.