CMAT 2021: 22 और 27 फरवरी को होगी परीक्षा, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

CMAT 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CMAT परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CMAT 2021: 22 और 27 फरवरी को होगी परीक्षा.
नई दिल्ली:

CMAT 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CMAT परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगी. मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 22 फरवरी और 27 फरवरी को कई CMAT परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. CMAT 2021 के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट  cmat.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे.

एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए CMAT मॉक टेस्ट भी उपलब्ध कराएं हैं. अभ्यर्थी उन्हें हल करके ऑनलाइन CMAT 2021 परीक्षा के पैटर्न को समझ सकते हैं.  CMAT 2021 के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्रों और उम्मीदवारों के रोल नंबर समेत अहम जानकारी उपलब्ध होगी. 

CMAT 2021 Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं. 
- अब अपने CMAT एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें. 
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

CMAT 2021 के प्रश्न पत्र में क्वांटिटेटिव तकनीक, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न शामिल होंगे. CMAT 2021 स्कोर सभी AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों, विश्वविद्यालय विभागों, कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar Shiv Mandir: 54 साल से बंद शिव मंदिर का शुद्धीकरण, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल
Topics mentioned in this article