CLAT 2021: क्लैट 2021 परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

CLAT examination 2021: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ ने बुधवार को CLAT 2021 परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CLAT 2021: क्लैट 2021 परीक्षा की तारीख में बदलाव.
नई दिल्ली:

CLAT Examination 2021:  कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ ने बुधवार को CLAT 2021 परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है. CLAT 2021 परीक्षा पहले 9 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी. लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, CLAT 2021 परीक्षा 13 जून 2021 को दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस निर्णय के बारे में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

नोटिस के अनुसार, पिछले सप्ताह घोषित किए गए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से क्लैश होने के कारण CLAT 2021 परीक्षा की तारीख को बदला गया है. क्लैट परीक्षा अब 13 जून को होगी.

CLAT Examination 2021 Rescheduled: Official Notice

आधिकारिक बयान में कहा गया, " पिछले सप्ताह घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के साथ क्लैश होने के कारण CLAT 2021 परीक्षा की तारीख को पुनर्निर्धारित करने पर विचार करने के लिए 6 जनवरी 2021 को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ की कार्यकारी समिति ने बैठक की."

नोटिस में आगे कहा गया, "CLAT 2021 की तारीख रविवार 13 जून 2021 को दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक के लिए फिर से निर्धारित की गई है. यूजी और एलएलएम परीक्षा इसी दिन आयोजित की जाएगी."

CLAT क्या है?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं. नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे.

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article