CLAT 2022: क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक क्लैट के लिए आवेदन नहीं किया है, वे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्लैट 2022 ( CLAT 2022) परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाएगा. अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लॉ पाठ्यक्रम के लिए क्लैट 2022 परीक्षा का आयोजन किया जाता है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार 11 मई 2022 को रात 11:59 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर क्लैट 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
ये भी पढ़ें ः ICSI CSEET 2022: तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा नहीं दे सके अभ्यर्थियों के लिए सीएसईईटी परीक्षा आज
CLAT 2022: क्लैट के लिए 9 मई तक ही कर सकेंगे आवेदन, परीक्षा की तिथि और प्रारूप यहां से जानें
CLAT 2022-2023 Exam Date: मई और दिसंबर में होगी CLAT की परीक्षा, पढ़ें पूरा शेड्यूल
7 मई 2022 को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "क्लैट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 मई, 2022 को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगा. नए पंजीकरण और नए आवेदन जमा नहीं होंगे, एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाने के बाद आवेदन सबमिट करने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा."
बयान में यह भी कहा गया, "जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपना आवेदन जमा कर दिया है, लेकिन अभी तक शुल्क का भुगतान नहीं किया है, उन्हें भुगतान करने और बुधवार, 11 मई 2022 को रात 11:59 बजे तक 'पंजीकरण' पूरा करने की अनुमति है."
कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले या बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार CLAT UG के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे और जो छात्र LLB पूरा कर चुके हैं या LLB कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में हैं, वे CLAT LLM के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्लैट यूजी के लिए, छात्रों को योग्यता परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष और क्लैट पीजी के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए छूट मौजूद है.
आवेदन का तरीका जानें (How To Apply For CLAT 2022)
1.CLAT की आधिकारिक साइट-consortiumofnlus.ac.in पर जाएं
2.होमपेज पर, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
3.अब लॉगिन करें.
4.आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण दर्ज करें
5.दस्तावेज़ अपलोड करें और क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
6.अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
7.भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
कंसोर्टियम इस साल से दो टेस्ट ले रहा है. क्लैट काउंसलिंग शुल्क को 50,000 रुपये से घटाकर 30,000 रुपये कर दिया है. आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए, काउंसलिंग शुल्क 20,000 रुपये है. उम्मीदवार 11 मई तक आवेदन फॉर्म में किसी भी सुधार को मसलन परीक्षा केंद्रों की वरीयता, अपने नाम, जन्म तिथि और आरक्षण श्रेणी को अपडेट कर सकते हैं.