CLAT 2021: क्लैट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से हो रही शुरू, जानिए कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

CLAT 2021 Application: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ आज 1 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर CLAT 2021 के एप्लिकेशन फॉर्म जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CLAT 2021: क्लैट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से हो रही है शुरू.
नई दिल्ली:

CLAT 2021 Application: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ आज 1 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर CLAT 2021 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी करेगा. उम्मीदवार जो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में उपस्थित होने के योग्य हैं, वे पंजीकरण विंडो शुरू होने के बाद consortiumofnlus.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CLAT 2021 आवेदन विंडो 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगी और परीक्षा 9 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

CLAT 2021 UG परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 150 अंकों के लिए होंगे. पेपर में पांच सब्जेक्ट होंगे - अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीज़निंग और क्वांटिटेटिव तकनीक.

CLAT क्या है?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं. नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 6 महीने पहले गठबंधन करने वाले कांग्रेस और आप में क्यों छिड़ी जंग | Khabron Ki Khabar