Chhattisgarh CGSOS Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेट शीट जारी 

Chhattisgarh CGSOS Board Exam Date Sheet: ऑफिशियल टाइमटेबल के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 से 6 अप्रैल तक चलेगी. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेट शीट जारी
नई दिल्ली:

Chhattisgarh SOS Class 10th, 12th Board Exam 2024 Date Sheet: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (Chhattisgarh CGSOS) ने सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी की है. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेट शीट जारी कर दी है. सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in से कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगी. वहीं छत्तीसगढ़ एसओएस कक्षा 10वीं यानी हाई स्कूल परीक्षा 3 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक होगी. 

IGNOU में चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम शुरू, एक कोर्स तीन सर्टिफिकेट, 31 जनवरी तक मौका, डिटेल यहां

छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. छात्र-छात्राओं को दोपहर 1.45 बजे तक अपनी सीट ले लेनी होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. बोर्ड ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन छुट्टी की घोषणा करता है तो भी परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.

Mid Terms Exam 2024: इस साल नहीं होगी Class 8th, 9th की अर्धवार्षिक परीक्षा, इस स्टेट बोर्ड ने किया ऐलान, फुल डिटेल यहां

Advertisement

बोर्ड ने कहा कि केंद्र प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रैक्टिकल परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की जाए और थ्योरी परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल परीक्षा के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए.  सीजीएसओएस हाई स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीजीएसओएस हायर सेकेंडरी थ्योरी परीक्षा के दिन आयोजित भी की जा सकती हैं. छात्र अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

छत्तीसगढ़ सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें | How to Download CGSOS Board Exam Date Sheet 2024?

  • सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.

  • फिर होमपेज पर सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया टैब खुलेगा.

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्र 10वीं और छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 देखें.

  • बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट डाउनलोड करें.

  • अब इसका एक प्रिंट निकाले और भविष्य के लिए प्रिंट संभाल कर रखें. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया