CGPSC: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा एग्जाम

CGPSC: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सूचित किया है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 15 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CGPSC: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

CGPSC: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सूचित किया है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 15 मार्च से 18 मार्च तक अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिलों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2  बजे से शाम 5 बजे तक. 

इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा, जो 27 जनवरी से उपलब्ध होगा. आवेदन पत्र जमा करने का विकल्प 5 फरवरी तक खुला रहेगा. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे. 

इसी बीच राज्य सेवा परीक्षा 2020 की आवेदन प्रक्रिया भी हाल ही में पूरी हो गई है. प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार 18, 19, 20 और 21 जून 2021 को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे. 

आयोग ने सूचित किया है कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से कुल 158 रिक्त पद भरे जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की