CBSE Term 2 Date Sheet 2022: टर्म-2 परीक्षाओं की डेट को लेकर फैलाई जा रही है फेक खबर, सीबीएसई ने किया सावधान

CBSE Term 2 Exam Date Sheet 2022: सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 को लेकर फर्जी खबर सामने आई है. जिसमें कहा गया है कि 4 मई 2022 सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं होने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Term 2 Datesheet को लेकर फैलाई जा रही है फेक खबर
नई दिल्ली:

CBSE Term 2 Exam Date Sheet 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षाओं की डेट शीट को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 को लेकर फर्जी खबर सामने आई है. जिसमें कहा गया है कि 4 मई 2022 सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं होने वाली हैं. इस खबर को सीबीएसई की ओर से गलत बताया गया है और छात्रों को इस तरह की खबरों से सावधान रहने को कहा गया है. सीबीएसई ने ट्वीट कर वायरल हो रहे सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 के नोटिफिकेशन की कॉपी जारी की है और उसे फेक बताया है. 

अभी तक जारी नहीं की टर्म 2 डेटशीट 

सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी नहीं की गई है.  कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी बस यहीं जानकारी दी गई है. ताकि छात्र इन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. 

कब जारी होगी सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 (CBSE Term 2 Datesheet 2022)

बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम से जुड़ा ओर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गए हैं. ऐसे में छात्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन खबरों से बचें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  CBSE Term-1 Results: सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट की फेक खबरों से बचें छात्र, अभी जारी नहीं हुए हैं नतीजे

Advertisement

CBSE Term 2 Exam Date Sheet 2022 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बेवसाइट पर ही जारी किया जाना है. इसलिए छात्र समय-समय पर सीबीएसई की वेबसाइट को चेक करते रहें.

Advertisement

सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result)

सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट को लेकर भी कई तरह की फेक खबरें फैलाई जा रही हैं. ऐसे में छात्र सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) की इन फेक खबरों पर भी विश्वास न करें. अभी तक सीबीएसई की ओर से सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं
Topics mentioned in this article