CBSE Term 1 Result: 25 जनवरी को रिजल्ट वाले नोटिस को सीबीएसई ने बताया फर्जी

CBSE Term 1 Result: ये सर्कुलर 22 जनवरी को जारी किया गया था और इसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया को बदल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE Exam: 25 जनवरी को रिजल्ट आने की कही गई थी बात
नई दिल्ली:

CBSE Term1 Result:  सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ा एक नोटिफिकेशन काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया गया है कि  सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 जनवरी यानी आज जारी किए जाने हैं. बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने से जुड़ा ये नोटिफिकेशन एकदम फेक है. जी हां, सीबीएसई की ओर इस नोटिफिकेशन पर ध्यान न देने को कहा गया है और इसे फर्जी खबर बताया है. दरअसल ये फर्क सर्कुलर 22 जनवरी को जारी किया गया था और इसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया को बदल दिया है. उम्मीदवारों को उनके केंद्रों के माध्यम से एक विशिष्ट उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दिया जाएगा. जिसका उपयोग उन्हें "नए" वेब पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए करना होगा. ऐसा करने से ही स्कोर पता चल सकेगा. आगे लिखा गया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पोर्टल के भीतर नेविगेशन को आसान बनाया जा सके.

सीबीएसई ने परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया में इस तरह के किसी भी बदलाव से इनकार किया है. बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने इस फेक खबर पर कहा कि एक सर्कुलर जो दावा करता है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम 25 जनवरी को घोषित करेगा, फर्जी है. 

Advertisement

सीबीएसई की वेबसाइट पर ही करें भरोसा

सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2021 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी  cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी. इसलिए छात्र इस तरह की फेक खबरों पर ध्यान न दें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना पर ही विश्वास करें.

Advertisement

गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा दिसंबर में हुई थी और छात्र अब परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की फेक न्यूज फैलाई जा रही है. आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article