CBSE Term 1 Result 2021: टर्म 1 परीक्षा में कोई भी फेल नहीं होगा, जानें कब आएगा टर्म 1 का रिजल्ट  

CBSE Term 1 Result 2021: सीबीएसई कह चुका है कि टर्म 1 की परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 के रिजल्ट का 50 फीसदी वेटेज मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंतिम परिणामों की घोषणा टर्म 2 की परीक्षा के बाद होगी
नई दिल्ली:

CBSE Term 1 Result 2021: उम्मीद थी कि 16 फरवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा परिणामों की घोषणा कर देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड की प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि भी कर दी. प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि टर्म 1 का रिजल्ट बुधवार को जारी नहीं किया जाएगा. बस इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड की टर्म 1 परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट का इंतजार फिर से शुरू हो गया. हालांकि बोर्ड अधिकारियों द्वारा जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की बात कही जा रही है. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा वे दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे उमंग ऐप और डिजिलॉकर से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट इन वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर उपलब्ध होगा. सीबीएसई रिजल्ट को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.

सीबीएसई पहले ही कह चुका है कि टर्म 1 की परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 के रिजल्ट का 50 फीसदी वेटेज मिलेगा. स्कूलों द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले विभिन्न विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी टर्म 1 अंक में शामिल किए जाएंगे. बोर्ड ने कहा है कि इस बार अनुपस्थित लोगों को कोई औसत अंक नहीं दिया जाएगा और छात्रों को फाइनल मार्कशीट और परिणाम टर्म 2 की परीक्षा के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे.

Advertisement

सीबीएसई अधिकारियों ने कि कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा परिणाम इस हफ्ते के अंत तक आ सकते हैं. ऐसे में छात्र बोर्ड की साइट पर जाकर अपडेट लेते रहें.

Advertisement

 ये भी पढ़ें ः CBSE Term 1 Result 2021: आज टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा नहीं करेगा सीबीएसई, प्रवक्ता ने कहा

Advertisement

CBSE Term 1 Result: सीबीएसई जारी करने वाला है 10वीं और 12वीं के नतीजे, इन वेबसाइट पर जाकर चेक करें परिणाम

Advertisement

आईएएस अधिकारी विनीत जोशी बने सीबीएसई के नए अध्यक्ष

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना या पाकिस्तान सेना, किसकी सेना में है ज्यादा दम? | Indian Army
Topics mentioned in this article