CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे 35 लाख बच्चों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) की घोषणा आज, 20 जुलाई 2022 को कर सकता है. रिजल्ट जारी होते ही सीबीएसई बोर्ड से टर्म 2 की परीक्षा दे चुके 10वीं और 12वीं के छात्र (CBSE Board 10th and 12th Term 2 exam 2022) अपने बोर्ड रिजल्ट को सीबीएसई की वेबसाइट से देख और चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट के आज जारी होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसके बावजूद CBSE Board Result 2022 के आज जारी होने की पूरी संभावना है. इसके दो कारण है. पहला कारण कि सीबीएसई बोर्ड की क7ा 12वीं रिजल्ट के कारण बच्चों का कॉलेज एडमिशन रूका पड़ा है. वहीं कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी ने कहा कि वह कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) के रिजल्ट 2022 को अभी जारी नहीं करेगा, क्योंकि सीबीएसई ने बारहवीं के रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया है. कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET 2022) में सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के अंकों को भी वेटेज मिलेगा. CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजें आज! रिजल्ट देखने की कर लें तैयारी
दूसरा कारण यह है कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के बारे में कहा था कि सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट में किसी तरह की कोई देरी नहीं की है. रिजल्ट ठीक समय पर जारी किए जाएंगे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2022) जून में खत्म हुई हैं. परीक्षा के खत्म होने के बाद शिक्षा विभाग ने सीबीएसई को कॉपी चेक करने और उसके अंकों को साइट पर अपलोड करने के लिए 45 दिन का समय दिया है. और अभी मात्र 30 दिन हुए हैं. जैसे ही सीबीएसई रिजल्ट से जुड़ी अपनी तैयारी पूरी कर लेगी. बोर्ड रिजल्ट को जारी कर देगा. बता दें कि शिक्षा मंत्री ने 30 दिन वाली बात रविवार को की थी ऐसे में रिजल्ट जारी होने में अब 10 से 12 दिन बचे हैं. ऐसे में सीबीएसई किसी भी वक्त बोर्ड परीक्षा परिणामों (CBSE Board Result 2022) की घोषणा कर सकता है.
ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) का इंतजार कर रहे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र parikshasangam.cbse.gov.in से अपने बोर्ड नतीजों को देख सकते हैं.
CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.
4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.