CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फॉर्म के लिए दिशानिर्देश किए जारी, 12वीं के स्टूडेंट जरूर पढ़ें

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षा 2024 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बात कही है, जिसका 12वीं के छात्रों ने ध्यान नहीं दिया तो उन्हें पछताना पड़ सकता है. सीबीएसई ने अपने अर्जेंट नोटिस में कहा...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फॉर्म के लिए दिशानिर्देश किए जारी
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड धीरे-धीरे 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की ओर बढ़ रहा है. लेटेस्ट अपडेट है कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में एक महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं. यह निर्देश आगामी सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फॉर्म के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. नोटिस में बोर्ड ने सभी स्कूलों को छात्रों के डेट ऑफ बर्थ, फोटोग्राफ और विषयों की सही जानकारी अपलोड करने को कहा गया है. इस दिशानिर्देश के अनुसार छात्र जो भी विषय कक्षा 11वीं में पढ़ेंगे, उन्हें  12वीं कक्षा में उन्हीं सभी विषयों को पढ़ना होगा. वे कक्षा 12वीं में विषयों में बदलाव नहीं कर सकेंगे. 

CBSE 10th, 12th Board Exam 2024: नोटिस

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि अगर कोई छात्र एडिशनल/ ऑप्शनल सब्जेक्ट लेना चाहता है तो वह कक्षा 9वीं या कक्षा 11वीं के पंजीकरण के समय विषयों में बदलाव कर सकता है. इसलिए बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के फॉर्म में सब्जेक्ट को भरते और अपलोड करते समय सावधानी बरतें. कारण कि एक बार फॉर्म में जो भर दिया है, उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा. 

Advertisement

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2023: राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा 28 अगस्त को, जानिए एग्जाम पैटर्न के बारे में

यही नहीं सीबीएसई ने स्कूलों को कहा कि वे रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों के फोटोग्राफ को अपलोड करते समय और फॉर्म में छात्र के जन्म तिथि को भरते समय भी विशेष सावधानी बरतें.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से हो सकते हैं शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एलओसी भरने की प्रक्रिया शुक्रवार, 18 अगस्त से शुरू कर दी है, जो 10 सितंबर तक चलेगी. हालांकि लेट फीस के साथ एलओसी फॉर्म 19 सिंतबर से 25 सितंबर तक भी भरा जा सकता है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article