CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की टाइम टेबल और एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होने वाली है, ऐसे में बोर्ड किसी भी वक्त कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और एडमिट कार्ड को जारी कर सकते है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की टाइम टेबल और एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है. 1 जनवरी 2023 को आने में महज नौ दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि CBSE बोर्ड एग्जाम की डेटशीट और एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी करेगा. हालांकि सीबीएसई ने अभी तक एडमिट कार्ड और टाइमटेबल के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षा (class 10th, 12th theory exam) के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड (admit card) और टाइमटेबल (timetable) डाउनलोड कर सकेंगे.

CLAT 2023 Result: यूजी, पीजी लॉ प्रोग्राम के लिए जारी हुआ कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें 

सीबीएसई के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट वर्क आदि जनवरी 2023 में शुरू होंगे. विस्तृत कार्यक्रम के लिए छात्रों को अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेट शीट के साथ छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की फाइनल थ्योरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड का भी इंतजार है जो बोर्ड की इन साइटों cbse.nic.in/cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, Age Limit और आवेदन का तरीका देखें 

Advertisement

बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए 15 फरवरी, 2023 से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी. इसलिए, उम्मीदवार इस महीने डेटशीट जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं.

Advertisement

RRB Group D Result 2022: रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रीजन वाइज रिजल्ट का Direct Link

Advertisement

इस वर्ष, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 केवल एक बार आयोजित की जाएगी. पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मई में आयोजित की गई थी. 


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center