CBSE कक्षा 10वीं मार्क्स वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, रात 11.59 बजे तक मौका 

CBSE Class 10th Marks Verification Registration Last date: जो छात्र कक्षा 10वीं के बोर्ड परिणामों में अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के अंक सत्यापन के लिए आज रात 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE कक्षा 10वीं मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Marks Verification Registration Last date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज, 24 मई, 2024 को कक्षा 10वीं के छात्रों के मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. जो छात्र कक्षा 10वीं के बोर्ड परिणामों में अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के अंक सत्यापन के लिए आज रात 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. छात्र मार्क्स के वेरिफिकेशन के अलावा उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं मार्क्स वेरिफिकेशन सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को प्रति विषय 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

CBSE सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं के सिलबेस में हुए बड़े बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, दसवीं में नहीं मिलेगा सब्जेक्ट चेंज करने का ऑप्शन

इस साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जिसका परिणाम 13 मई को घोषित किया गया है. इस साल सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 39 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इस साल सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% रहा है.

Advertisement

CUET 2024: इस राज्य के कॉलेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर नहीं है अनिवार्य, बिना सीयूईटी मिलेगा दाखिला

Advertisement

सीबीएसई 10वीं मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए कैसे करें आवेदन ( How to apply for CBSE Class 10th Result 2024 marks verification) 

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट: cbse.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध 'सत्यापन प्रक्रिया' लिंक पर क्लिक करें

  • एक विंडो खुलेगी; 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद 'कक्षा 10 सत्यापन' लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें- रोल नंबर, डीओबी, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर.

  • जिस विषय का आप सत्यापन करना चाहते हैं उसके लिए अपना अनुरोध सबमिट करें.

  • शुल्क भुगतान के साथ अपना पंजीकरण पूरा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10