CBSE Board 10th Date sheet 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं क्लास की डेटशीट जारी हो गई है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मई को इंग्लिश के पेपर के साथ शुरू होंगी. इसके बाद 10 मई को हिंदी का पेपर होगा. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं इस बार 6 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से छात्रों के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएंगी.
यहां देखें 10वीं क्लास की डेटशीट
डेटशीट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा- "मुझे आशा है कि आप सब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे. एक सेमिनार में मैंने कहा था कि हम कोशिश करेंगे कि 2 तारीख तक आपको पूरा विस्तार में शेड्यूल उपलब्ध करा सकें और मुझे यह कहते हुए खुशी है कि डेटशीट आज आपको मिल रही है."
कब जारी होंगे परिणाम
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, " बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे." यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.