CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा रिजल्ट को लेकर जारी हुई नई अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के साथ की बैठक

CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम को 24 जुलाई 2022 के बाद कभी भी जारी कर सकता है. कारण कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई बोर्ड के अधिकाारियों के साथ बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) को लेकर एक बैठक की है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा रिजल्ट को लेकर जारी हुई नई अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के साथ की बैठक
नई दिल्ली:

CBSE Class 10, 12 Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा परिणाम को जल्द ही घोषित करेगा. खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 को 24 जुलाई 2022 के बाद कभी भी जारी कर सकता है. यह संभावना इसलिए बन रही है कि कल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई बोर्ड के अधिकाारियों के साथ बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) को लेकर एक बैठक की है. बैठक में बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी करने पर चर्चा हुई. वहीं हाल ही में सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट कब जारी होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट में कोई देरी नहीं की है और बोर्ड समय पर कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों (CBSE Board Result 2022 ) को जारी करेगा. हालांकि बोर्ड ने बैठक या रिजल्ट के घोषित करने की डेट या टाइम के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. वहीं इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि बोर्ड क्लास 10वीं के परीक्षा परिणामों को पहले जारी करेगा. 

जैसे ही बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं , 12वीं टर्म 2 परीक्षा परिणामों (CBSE Board Result 2022) को जारी किया जाएगा, स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से अपने परिणाम जांच सकेंगे. सूत्रों की मानें तो सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परिणाम के जल्द जारी होने की संभावना है. ये संभावनाएं लगातार इसलिए भी बढ़ रही है कि क्योंकि इसपर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कोई न कोई बयान आ रहा है. हाल ही में उन्होंने एक मौके पर कहा था कि सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट के जारी करने में कोई देरी नहीं की है. सीबीएसई कॉपी चेक करने में 45 दिन का समय लेता और अभी मात्र 30 दिन हुए हैं. वहीं हाल में बोर्ड ने डिजिलॉकर पिन भी जारी किया है, ताकि इस साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र बोर्ड की वेबसाइट के साथ-साथ डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपने परिणामों को जांच सकें. CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी 

इस साल 35 लाख बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा में 21 लाख और सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 14 लाख बच्चों ने भाग लिया था. टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 15 जून के बीच किया गया था. बस तभी से सीबीएसई बोर्ड से बोर्ड परीक्षा दे चुके स्टूडेंट CBSE Board Result 2022 का इंतजार कर रहे हैं.NEET 2022: नीट परीक्षा खत्म, जानें स्टूडेंट्स से कैसा रहा उनका पेपर और जानिए उससे जुड़े खास एनालिसिस सिर्फ यहां

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. कक्षा 10वीं के छात्रों को 33 प्रतिशत अंकों में ओवरऑल अंक, इंटर्नल और एक्सटर्नल अंक शामिल हैं. स्टूडेंट को 5 विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

Advertisement

CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

 NEET 2022: स्टूडेंट्स यहां देखिए UG Exam की Answer Key, Paper Review, Cut-Off, College Predictor

 . 


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के लिए श्रद्धालुओं का Prayagraj पहुंचना शुरू | NDTV India
Topics mentioned in this article