CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों का इंतजार लाखों बच्चे कर रहे हैं. खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड आज, 21 जुलाई को शाम तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी कर सकता है. हालांकि इस संबंध में सीबीएसई ने अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे बोर्ड परीक्षा परिणाम का लिंक सीबीएसई की वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा, जहां से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) देख और चेक कर सकेंगे. छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट की देरी पर हाल में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने में 15 दिनों का समय नहीं लगेगा. इससे यह पता चलता है कि सीबीएस बोर्ड की रिजल्ट अब जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. पिछले दिनों उन्होंने रिजल्ट को लेकर सीबीएससी बोर्ड अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 को जल्द से जल्द जारी करने का दवाब बढ़ रहा है, ऐसे में बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कभी भी कर सकता है. हालांकि अब तक के रिकॉर्ड को देखों तो सीबीएसई रिजल्ट या फिर परीक्षा की डेट जारी करने से पहले आधिकारिक घोषणा करता रहा है.
खबरों की मानें तो सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षा के रिजल्ट के जुलाई के इस हफ्ते और कक्षा 12वीं के टर्म 2 परीक्षा रिजल्ट के जुलाई के अगले हफ्ते तक जारी होने की संभावना है.
CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी
CA Inter Result 2022 LIVE: ICAI सीए इंटरमीडिएट मई 2022 परिणाम घोषित, रंजन काबरा ने किया टॉप
इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in
UMANG APP
CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.
4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.