CBSE ने इन उम्मीदवारों के लिए बढ़ाई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की समय-सीमा, अब इस दिन तक भर सकेंगे फॉर्म

CBSE Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने निजी उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE Board Exams: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई.
नई दिल्ली:

CBSE Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने निजी उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई की आधिकारिक सूचना के अनुसार, फॉर्म भरने का लिंक 22 फरवरी से 25 फरवरी को शाम 5 बजे तक उपलब्ध होगा. बता दें कि पहले पंजीकरण प्रक्रिया 22 फरवरी को समाप्त होनी थी. लेकिन अब उम्मीदवार 25 फऱवरी तक फॉर्म भरकर जमा कर सकेंगे. 

CBSE ने कहा, "पिछले वर्षों के कई उम्मीदवारों से अनुरोध मिले कि वे परीक्षा 2021 के लिए निजी उम्मीदवारों के रूप में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए, अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे थे, इसके मद्देनजर सीबीएसई ने इन उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करने का फैसला किया है."

सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. 

फॉर्म भरते समय उम्मीदवार इन बातों का ध्यान रखें-
- उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म भरने के पहले सभी आवश्यक जानकारी तैयार रखें.
- आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में जमा किया जाएगा.  सीबीएसई को कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजनी होगी. 
- अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान करना होगा.
- परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कोई और एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र के शहर का ध्यान से चयन करें, क्योंकि आगे कोई बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections के लिए Congress ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, गाने पर थिरके पार्टी के नेता
Topics mentioned in this article