CBSE Board Exam Date sheet 2021: 2 फरवरी को जारी होगी 10वीं-12वीं की डेटशीट, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

CBSE Class 10, 12 Date Sheet 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज घोषणा की है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2 फरवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE Board Exam Date sheet 2021: 2 फरवरी को जारी होगी 10वीं-12वीं की डेटशीट.
नई दिल्ली:

CBSE Class 10, 12 Date Sheet 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज घोषणा की है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2 फरवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करेगा. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. डेट शीट में परीक्षा की तारीखों के अलावा बोर्ड परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के लिए फॉलो करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी होंगे. 

CBSE Class 10, 12 Date Sheet 2021: डेटशीट जारी होने के बाद छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे 

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 
- इसके बाद अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें. 
- अब आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे. 

कब जारी होंगे परिणाम
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, " बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे." यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025