CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए इतने अंक जरूरी, ग्रेडिंग सिस्टम देखें

CBSE Class 10th Passing Marks: जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षा नजदीक आ रही है, छात्रों की क्यूरोसिटी बढ़ रही है कि उन्हें सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम कितने अंकों की जरूरत होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए इतने अंक जरूरी
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Passing Marks : सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जो 18 मार्च 2025 तक चलेंगी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा सिंगल शिफ्ट में 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इंटर्नल असिस्मेंट विषयों को पाइव प्वाइंट स्केल (A to E) पर बांटा जाता है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट को ओवरऑल डिविजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंक नहीं दिए जाएंगे. हालांकि अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है, तो वह कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकता है.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और ग्रेडिंग सिस्टम 

सीबीएसई एक संरचित मूल्यांकन प्रणाली का अनुसरण करता है जिसमें लागू विषयों के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों घटक शामिल होते हैं. बोर्ड स्टूडेंट को विषयवार अंक या ग्रेड देता है, लेकिन ओवरऑल एग्रीगेट स्कोर नहीं देता है. 

Advertisement

सीबीएसई 10वीं मार्किंग सिस्टम 

सीबीएसई स्टूडेंट को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं के लिए न्यूमेरिकल अंक देता है. इंटर्नल असिस्मेंट में केवल ग्रेडिंग दी जाती है.  

Advertisement

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से परीक्षा, Download Link 

सीबीएसई 10वीं ग्रेडिंग स्केल

एक्सटर्नल एग्जाम में 9- पॉइंट स्केल (A1 से E) का उपयोग किया जाता है, जबकि कक्षा 10वीं के इंटर्नल असिस्मेंट में 5-पॉइंट स्केल (A से E) का उपयोग किया जाता है. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय में चाहिए 33% अंक

सीबीएसई पासिंग मार्क्स

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक लाने जरूरी है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं दोनों ही शामिल हैं. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी, प्रैक्टिकल और  कुल मिलाकर अलग-अलग 33% अंक लाने होंगे. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court का बड़ा फ़ैसला, जीवनसाथी की मौत के बाद दोबारा की शादी तो बच्चे पर किसका हक?
Topics mentioned in this article