CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 2 फरवरी को होगा जारी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

CBSE Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 2 फरवरी को होगा जारी.
नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा करेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज CBSE सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों और सचिवों के साथ लाइव बातचीत में दी है. शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि सीबीएसई छात्रों के 45 साल के रिकॉर्ड को डिजिटल करेगा. 

बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी करेगा.  इससे पहले 31 दिसंबर को शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी. 

कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षा
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. 

कब जारी होंगे परिणाम
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, " बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे." यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.

ऑफलाइन होंगी परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ समय पहले लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए बोर्ड परीक्षा के मोड पर कहा था कि CBSE के 24 हजार से अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, इसलिए ऑनलाइन परीक्षा फिलहाल संभव नहीं हैं. इससे साफ है कि बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप की ताजपोशी, भारत पर क्या असर? | News Headquarter
Topics mentioned in this article