CBSE Class 12th Economics Paper Today 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म हो गई हैं, लेकिन कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अभी बाकी हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज, 18 मार्च को कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा 2024 आयोजित करेगा. सीबीएसई कक्षा 12वीं इकोनमिक्स का पेपर सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को परीक्षा के लिए अपने सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 और स्टेशनरी आइटम लेकर जाना होगा. एग्जाम सेंटर पर छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.
सीबीएसई कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर तीन घंटे का होगा. यह पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. सीबीएसई कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर कुल 100 अंकों का है, जिसमें 80 अंक का थ्योरी पेपर और 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क शामिल है. परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों है.
सीबीएसई कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स पास करने के लिए चाहिए इतने अंक
सीबीएसई कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर कुल 80 अंकों का है. इकोनॉमिक्स क्यूश्चन पेपर में दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में मैक्रो इकोनॉमिक्स और सेक्शन बी में इंडियन इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट से प्रश्न पूछे जाएंगे. मैक्रो इकोनॉमिक्स से 40 मार्क्स के सवाल होंगे, ये सवाल राष्ट्रीय आय और संबंधित समुच्चय से 10 अंक, धन और बैंकिंग से 6 अंक, आय एवं रोजगार का निर्धारण से 12, सरकारी बजट और अर्थव्यवस्था से 6 और भुगतान संतुलन से 6 अंकों के प्रश्न होंगे. वहीं सेक्शन बी- इंडियन इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट से विकास अनुभव (1947-90) और 1991 से आर्थिक सुधार से 12 अंक, भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष वर्तमान चुनौतियां से 20 और भारत का विकास अनुभव - पड़ोसी के साथ तुलना से 8 अंकों के लिए सवाल होंगे. सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 में पास होने के लिए स्टूडेंट को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे.
NEET MDS 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, मंत्रालय ने एग्जाम सेंटर को लेकर किया ट्विट
सीबीएसई कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स मार्किंग स्कीम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के नए पैटर्न के अनुसार सीबीएसई कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर में कुल 20 प्रश्न बहुविकल्पीय यानी एमसीक्यू, 4 प्रश्न शॉर्ट आंसर-क्यूश्चन, 6 प्रश्न शॉर्ट आंसर-क्यूश्चन और मात्र 4 लॉन्ग आंसर वाले सवाल होंगे. शॉर्ट आंसर-क्यूश्चन 1 से 12 मार्क्स के लिए सवाल होंगे, जिसका जवाब छात्रों को 60 से 80 शब्दों (words) में देना होगा. वहीं शॉर्ट आंसर-क्यूश्चन 2 से 24 मार्क्स के लिए सवाल होंगे, जिसका जवाब 80 से 100 शब्दों में और लॉन्ग आंसर टाइप क्यूश्चन से 24 अंकों के सवाल के जवाब 100 से 150 शब्दों में लिखना होगा.