CBSE Board 10th, 12th Admit Cards 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बेसब्री से सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड ने आज, 8 फरवरी को कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्कूल ऑथोरिटी द्वारा सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त करना होगा. वहीं प्राइवेट स्कूल के छात्र सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड सीबीएसई की साइट से सीधे डाउनलोड कर सकेंगे. CBSE Board Admit Cards 2023 डाउनलोड लिंक
सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2023
इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड मिलेंगे. एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, माता का नाम, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी और विषय का नाम शामिल होगा जिसमें छात्र को परीक्षा देनी है.
कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा
सीबीएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी. जबकि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल 2023 तक होगी. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं. ये परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू हैं, जो 14 फरवरी तक चलेंगी.
CBSE Board Exams 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले स्कूल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं.
2.फिर होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि भरें.
4.अब सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
5.अंत में भविष्य के संदर्भों के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें.