CBSE 12th Result 2021 : क्या आज जारी होगा 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट, मार्कशीट प्राप्त करने का तरीका जानें

CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई इस सप्ताह तक कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. बोर्ड 10वीं की तरह 12वीं के नतीजे ऑफलाइन घोषित कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
क्या आज जारी होगा रिजल्ट
नई दिल्ली:

CBSE 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 12वीं की पहली कक्षा की परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. सीबीएसई 10वीं की तरह 12वीं के नतीजे ऑफलाइन घोषित कर सकता है और छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके संबंधित स्कूल से मिल सकेगी. अभी तक, कक्षा 12वीं के टर्म 1 के परिणाम की तारीख पर सीबीएसई की तरफ से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. सीबीएसई के प्रवक्ता रमा शर्मा ने रिजल्ट को लेकर शुरुआत में कहा था कि इस संबंध में सूचित किया जाएगा.

सीबीएसई ने 11 मार्च को कक्षा 10वीं के परिणाम ऑफलाइन मोड में घोषित किए हैं और छात्रों की मार्कशीट स्कूलों को ईमेल कर साझा की गई है. सीबीएसई ने बयान जारी कर कहा, "बोर्ड स्कूलों को केवल दसवीं कक्षा के छात्रों के थ्योरी प्रदर्शन को सामूहिक रूप से सूचित कर रहा है. इसलिए छात्रों का प्रदर्शन व्यक्तिगत रूप से वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा." सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10वीं की मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा.

यदि सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाता है, तो छात्र आधिकारिक वेबसाइट-  cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर टर्म 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और  digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा. सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने में हुई थी, इस परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.

सीबीएसई ने टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की तारीखों को जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली हैं. टर्म 2 की परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर के  12:30 बजे से होगी.  

सीबीएसई 12वीं परिणाम 2021 के स्कोरकार्ड में ये विवरण होंगे 

टर्म 1 स्कोरकार्ड पर निम्न विवरणों का उल्लेख होगा

छात्र का नाम

विद्यालय का नाम

रोल नंबर

प्रत्येक विषय में अंक और प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक

कुल अंक सुरक्षित और सभी विषयों के लिए कुल अधिकतम अंक

अन्य सूचना

ये भी पढ़ें ः CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई ने वेबसाइट पर नहीं जारी किया 10वीं टर्म 1 का रिजल्ट, छात्रों को अब स्कूल से करना होगा संपर्क

CBSE Class X term 1 Result 2022 : स्कूलों को मिली टर्म 1 की मार्कशीट; यहां देखें रिज़ल्ट Cbseresults.nic.in

CBSE 12th Term 1 Result 2021: कक्षा 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने जारी किया फेक न्यूज अलर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान