CBSE Term 1 Result 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे होने वाले हैं घोषित, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

CBSE 10th Result 2021:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के टर्म 1 के नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते है. सीबीएसई टर्म 1 परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CBSE 10th Result 2021: बस कुछ ही हफ्तों में जारी होगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
नई दिल्ली:

CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के टर्म 1 के नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते है. उम्मीद की जा रही है कि एक से दो हफ्तों के बीच सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th Result 2021) और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर देगी. सीबीएसई टर्म 1 परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. सीबीएसई टर्म 1 परिणाम 2021 जारी होते ही, छात्र cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. रिजल्ट से जुड़े लिंक पर रोल नंबर को भरते ही स्कोरकार्ड का पेज खुल जाएगा. इसके अलावा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट digilocker.gov.in पर जाकर भी जारी किए जाने हैं. डिजिलॉकर से कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी हासिल किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CISCE Semester 1 Result 2021: 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट कल होंगे घोषित, ऐसे कर सकेंगे चेक

आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं Term-1 परीक्षा 30 नवंबर से शुरू हुई थी. जो कि 11 दिसंबर को खत्‍म हुई थी. ये परीक्षा ‘ऑफलाइन' आयोजित की गई थी. जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार की थी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट थी. वहीं 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं भी दिसंबर महीने मेंं हुई थी.

Advertisement

सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट (CBSE Term 2 date sheet)

10वीं और 12 वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट भी जल्द जारी की जा सकती है. वहीं सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 के सभी विषयों के सैंपल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं. सैंपल पेपर के अनुसार सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) फॉर्मेट पर आधारित होगी. जो की 2 घंटे की अवधि की होगी. ये परीक्षा मार्च और अप्रैल में होने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!