CAT Exam: 29 नवंबर को होगी कैट 2020 परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन

CAT Exam 2020: कैट 2020 परीक्षा 29 नवंबर को तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट्स प्रोग्राम्स (MBA) में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
C
नई दिल्ली:

CAT Exam 2020: कैट 2020 परीक्षा 29 नवंबर को तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट्स प्रोग्राम्स (MBA) में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12: 30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.  

परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश और एक COVID-19 एडवाइज़री जारी की है, जिसका परीक्षा केंद्रों पर सभी उम्मीदवारों और कर्मचारियों द्वारा सख्ती से पालन किया जाएगा. CAT परीक्षा 2020 के दिशानिर्देशों में रिपोर्टिंग का समय, एडमिट कार्ड औऱ अन्य जरूरी निर्देश उम्मीदवारों के लिए शामिल हैं. 

कैट 2020 परीक्षा का रिपोर्टिंग टाइम
29 नवंबर को आयोजित होने वाली कैट की परीक्षा के लिए उम्मीदवार समय से पहले पहुंचे. आधिकारिक बयान में कहा गया, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र के गेट बंद होने के समय से कम से कम 30 मिनट पहले टेस्ट सेंटर पहुंच जाएं."

कैट 2020 एडमिट कार्ड
परीक्षा के दिन उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड जरूर कैरी करें. कैट 2020 एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों की सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, एप्लिकेशन नंबर, PwD स्टेटस, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा का रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी. 

फोटो आईडी प्रूफ
परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर उम्मीदवारों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. उम्मीदवार अपना पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट कैरी कर सकते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Latur News: Hostel में जहरीला खाना खाने से 50 छात्राएं बीमार, खाने में छिपकली के होने का आरोप
Topics mentioned in this article