CAT 2024: कैट परीक्षा का आंसर-की आज होगा जारी, रेस्पांस शीट भी कर सकेंगे डाउनलोड, Direct Link 

CAT Answer Key 2024: आईआईएम कलकत्ता आज, 3 दिसंबर को कैट 2024 आंसर-की जारी करेगा. कैट आंसर-की के साथ रेस्पांस शीट भी जारी होगी. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CAT 2024: कैट परीक्षा का आंसर-की आज होगा जारी
नई दिल्ली:

CAT 2024 Answer Key Release Date: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM Calcutta) आज, 3 दिसंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) की आंसर-की जारी करेगा. आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट आंसर-की 2024 के साथ ही रेस्पांस शीट भी जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने कैट 2024 परीक्षा में भाग लिया है, वे कैट 2024 प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. कैट 2024 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कैट यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. CAT 2024 Answer Key: डायरेक्ट लिंक

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी

उम्मीदवार स्लॉट 1, 2 और 3 के लिए कैट आंसर-की समीक्षा कर सकते हैं और प्रति प्रश्न आवश्यक शुल्क का भुगतान करके अनंतिम उत्तरों को चुनौती दे सकते हैं. उम्मीदवार ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट विंडो के माध्यम से कैट 2024 प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती दे सकेंगे, जो आज शाम 6 बजे खुलेगी और 5 दिसंबर 2024 को रात 11:55 बजे बंद होगी.

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर तक सुधार का मौका

कैट 2024 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें (How to Check CAT Answer Key 2024) 

  • सबसे पहले कैट की आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद “CAT 2024 Answer key” लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद कैट यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही कैट आंसर-की 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब कैट आंसर-की को डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान करें. 

  • अगर आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है तो ऑब्जेक्शन विंडो से अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

दो लाख से अधिक ने दी परीक्षा

कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया गया था. इस बार परीक्षा में लगभग 89% उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की गई. आईआईएम कलकत्ता द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 3.29 लाख पंजीकृत पात्र उम्मीदवारों में से लगभग 2.93 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए 2.93 लाख उम्मीदवारों में से 1.07 लाख महिला उम्मीदवार, 1.86 लाख पुरुष उम्मीदवार और पांच ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?