CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, शाम 5 बजे तक है मौका, जल्दी करें

CAT Exam 2023: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री करने वाले स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, शाम 5 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई 
नई दिल्ली:

CAT 2023 Registration: कैट 2023 यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. लखनऊ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM, Lucknow) कैट रजिस्ट्रेशन विंडो को बुधवार, 20 सितंबर को बंद कर देगा. रजिस्ट्रेशन विंडो आज शाम 5 बजे तक बंद कर दी जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत भर के प्रतिष्ठित आईआईएम (IIMs) और अन्य प्रसिद्ध बी-स्कूलों ( B-schools) में प्रवेश पाने के लिए हर साल कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा आईआईएम लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है. 

Advertisement

CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, जानिए इस साल कैट में भाग लेने वाले IIMs की लिस्ट

कैट रजिस्ट्रेशन विंडो के बंद हो जाने के बाद भी जिन छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भुगतान किया है, वे एडिट विंडो के माध्यम से अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर और टेस्ट सिटी के प्रीफरेंस में बदलाव कर सकेंगे. 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री करने वाले स्टूडेंट इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के छात्रों को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी गई है. अंतिम वर्ष के यूजी छात्र भी कैट 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

NEET Counselling 2022: एमसीसी ने यूजी, पीजी और सुपर स्पेशलिटी छात्रों के नीट काउंसलिंग के लिए जारी की एडवाइजरी

आईआईएम लखनऊ 26 नवंबर को तीन पालियों में कैट 2023 आयोजित करेगा. वहीं इस परीक्षा के नतीजे जनवरी के मध्य में घोषित किए जाएंगे और इसके स्कोर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए मान्य होंगे.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं के लिए एडिशनल प्रैक्टिस सैंपल पेपर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कैट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें |  How to Apply for CAT 2023 Registration

  • सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • रजिस्ट्रेशन विकल्प पर टैप करें और अपनी एप्लीकेशन आईडी बनाएं.

  • फॉर्म खोलने के लिए पंजीकरण विवरण दर्ज करें.

  • आवेदन पत्र भरें और पोर्टल के माध्यम से आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.

  • अपने संदर्भ के लिए कैट पंजीकरण फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें.

  • आप हार्ड कॉपी भी सेव कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi Airport Roof Collapse में एक शख़्स की मौत, कई घायल, ज़िम्मेदार कौन?