विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

BSEB Class 10th Result 2016: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित

BSEB Class 10th Result 2016: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे घोषित हो गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट biharboard.net और biharboard.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र बीसएईबी के हेल्प लाइन नंबर 0612-2235161, 0612-2226926, 0612-2225549 और फैक्स नंबर 0612-2222575 के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

ये रही इस साल की टॉपर
इस साल मैट्रिक परीक्षा में सिर्फ 46.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं और रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी कम रहा है। वर्ष 2015 में कुल सफलता का प्रतिशत 75.15 फीसदी रहा था। 483 अंकों के साथ बबिता कुमारी ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। बबिता सिमुलतला आवासी विद्यालय की छात्रा हैं। आपको बता दें कि बबिता के अलावा तृषा तनवी ने भी 483 अंकों से टॉप किया है।

परीक्षा में बैठे 15 लाख 47 हजार 83 विद्यार्थियों में 8 लाख 21 हजार 726 फेल हो गए हैं।

इस बार लड़कों की सफलता का प्रतिशत 54.44 व लड़कियों का 37.61 रहा। 

10.86 फीसदी छात्र फर्स्ट डीविजन से पास हुए हैं, जिनमें 7.16 फीसदी छात्राएं हैं। जबकि 25.46 फीसदी छात्र सेकेंड डीविजन से पास हुए हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.bih.nic.in और biharboardresults.net पर जाएं।
2. अपना रोल कोड, रोल नंबर या फिर नाम डालें।
3. सब्मिट पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB -  Bihar School Examination Board  ) ने 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट 17 मई, 2016 को घोषित किए थे। जबकि साइंस साइड का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar Board Results, Bihar Board, Bihar Board Class 10 Results, Bihar Results, Class 10th Results, BSEB Result 2016, BSEB, बिहार बोर्ड, 10वीं रिजल्ट, परीक्षा परिणाम, Biharboard.bih.nic.in, Biharboardresults.net
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com